Geography, asked by rajeshdriver1976, 9 months ago

अनाज और सब्जी उत्पादन का महंगाई से क्या संबंध है​

Answers

Answered by shishir303
0

अनाज और सब्जियों का महंगाई से बहुत गहरा संबंध है। अनाज और सब्जियों जीवन की अति आवश्यक वस्तुओं में आती हैं। अनाज और सब्जियां खाद्य पदार्थ होती हैं अर्थात यह भोजन का एक हिस्सा है और भोजन की जरूरत मनुष्य को रोज पड़ती है। इस प्रकार अनाज और सब्जियां रोज उपयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं में है, इसलिए इनकी माँग निरंतर बनी रहती है। इनकी जरूरत सबसे लिये पड़ती है, चाहे वो अमीर हो या गरीब।

यदि अनाज और सब्जियों का उत्पादन कम होता है तो उनकी आपूर्ति भी कम हो पाती है। लेकिन उनकी माँग बनी रहती है। ऐसी स्थिति में यदि इन पदार्थों का उत्पादन कम होता है तो व्यक्ति थोड़े दिन तक रुक जाए, इससे बिना गुजारा हो ऐसा संभव नहीं हो सकता। अनाज और सब्जी के बिना ज्यादा दिन तक गुजारा नहीं हो सकता, इसलिए इनकी माँग बनी रहती है, और आपूर्ति कम होने की स्थिति में इन सब्जियों और अनाज के दाम बढ़ जाते हैं, जो सीधे महंगाई बढ़ाने के लिए उत्तरदायी होते हैं, इसलिए अनाज और सब्जियों के उत्पादन का महंगाई से गहरा संबंध है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions