Hindi, asked by aaditya999, 3 months ago

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-जो देखने सुंदर हो

Answers

Answered by shishir303
3

अनेक शब्दों के लिये एक शब्द...

जो देखने में सुंदर हो ➲ रूपवान    (पुरुषों के लिये)

जो देखने में सुंदर हो ➲ रूपवती    (स्त्रियों के लिये)

✎... अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।

जैसे...

जो आसानी से प्राप्त हो ► सुलभ

जो कठिनता से प्राप्त हो ► दुर्लभ

जो कार्य पूरा ना किया जा सके ► असाध्य

जो कार्य पूरा किया जा सके ► साध्य

जो उपकार को याद रखता है ► कृतज्ञ

जो उपकार को याद नही रखता ► कृतघ्न

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

जो सत्य में दृढ़ विश्वास रखता हो... अनेक शब्दों का एक शब्द।

https://brainly.in/question/15521211

उपकार को याद रखने वाला

केवल दूध पीने वाला

जिसका मिलना कठिन हो

https://brainly.in/question/10043021  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions