Hindi, asked by hemlatamathur6, 22 days ago

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर्वत को धारण करने वाला​

Answers

Answered by sumandeepkaur199
4

Answer:

Explanation:

One word substitution is the asnwer

Answered by bhatiamona
1

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द पर्वत को धारण करने वाला​।

पर्वत को धारण करने वाला​ : गिरिधर

पर्वत को धारण करने वाले को 'गिरिधर' कहते है, जो श्रीकृष्ण का एक नाम भी है, क्योंकि उन्होंने गोवर्धन पर्वत को धारण किया था।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा किसी एक शब्द माध्यम से पूरे शब्द समूह का अर्थ व्यक्त कर दिया जाता है

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के कुछ अन्य उदाहरण इस प्रकार हैं :

विद्या की चाह रखने वाला : विद्यार्थी

गुरु के समीप रहने वाला : अन्तेवासी

कुछ सीखने की चाह रखने वाला या सीखने वाला : शिष्य

विद्यालय में पढ़ने वाला : छात्र

परीक्षा देना वाला : परीक्षार्थी

अध्ययन में व्यस्त रहने वाला : अध्ययनरत

अध्ययन किया हुआ : अधीत

Similar questions