Hindi, asked by rihankhan61348, 5 months ago

अनेक शब्दों में एक शब्द- खोज करने वाला​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

- राम कविता लिखता है, अनेक शब्दों के स्थान पर हम एक ही शब्द 'कवि' का प्रयोग कर सकते है।

Answered by prnyjatin
1

Answer:

1पत्रिकाओं की निश्चित समय पर प्रकाशित होने वाली प्रति। अंक

2 हाथी हाँकने का लोहे का दण्डाकार काँटा। अंकुश

3 न करने योग्य। अकरणीय

4 अण्डे से उत्पन्न होने वाला। अण्डज

5 जिसका कहीं भी अन्त न होता हो। अनन्त

6 किसी के पीछे आँख मूंदकर चलना। अन्धानुकरण

7 पद्य-पाठ की ऐसी प्रतियोगिता, जिसमें पहले पढ़े हुए पद्य के अन्तिम अक्षर से आरम्भ होने वाला पद्य प्रतियोगी दल को पढ़ना होता है। अन्त्याक्षरी

8 धरती आकाश के बीच का स्थान। अन्तरिक्ष

9 जिसे तर्क/प्रमाण से काटा न जा सके। अकाट्य

10 जो नेत्रों से देखा व समझा न जा सके, जो इन्द्रियों का विषय न हो। अगोचर

11 जिसकी कल्पना न की जा सके। अकल्पनीय

12 जो खाने योग्य न हो। अखाद्य

13 सबसे पहले गिना जाने वाला। अग्रगण्य

14 समाचार पत्र का मुख्य लेख। अग्रलेख

15 पहले उत्पन्न होने वाला। अग्रज

16 बाद में उत्पन्न होने वाला। अनुज

17 जो सबसे आगे रहे। अग्रणी

18 जो कभी बूढ़ा न होता हो। अजर

19 जिसके शत्रु का जन्म ही न हुआ हो। अजातशत्रु

20 जिसे कोई जीत ही न सके। अजेय

21 जिसे जाना न जा सके। अज्ञेय

22 जो अपने स्थान से डिगे नहीं। अडिग

23 बहुत अधिक वर्षा होना। अतिवृष्टि

24 वर्षा का बिल्कुल न होना। अनावृष्टि

25 किसी बात को बढ़ा चढ़ाकर कहना। अतिशयोक्ति

26 जिसका इन्द्रियों से अनुभव न हो सके। अतीन्द्रिय

27 जो व्यक्ति जन्म न ले। अजन्मा

28 जिस पद्य के अन्त में तुक न मिले। अतुकान्त

29 जिसके समान दूसरा न हो। अद्वितीय

30 जो देखने योग्य न हो। अदर्शनीय

31 किसी पक्ष का समर्थन करने वाला। अधिवक्ता

32 जिसको माता पिता का आश्रय न मिला हो। अनाथ

या जिसका कोई पालन पोषण करने वाला न हो

या जिसका कोई दूसरा न हो।

33 जिसका कोई स्वामी या रक्षक न हो। असहाय/अशरण

34 जिसका आदर न किया गया हो। अनादृत

35 जिस पेड़ के पत्ते झड़ गये हों। अपर्ण

36 जिसे रोका न गया हो। अनिरुद्ध

37 जिसका निर्देश न किया गया हो। अनिर्दिष्ट

38 जो वचन से परे हो। अनिर्वचनीय

या जिसका वचन या वाणी द्वारा वर्णन न किया जा सके।

39 जो उत्तीर्ण न हुआ हो। अनुत्तीर्ण

40 विशेष कार्य हेतु दी जाने वाली शासकीय आर्थिक सहायता। अनुदान

41 किसी प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया। अनुमोदन

42 किसी का अनुसरण करने वाला/वाले। अनुयायी

43 जो पहले न पढ़ा गया हो। अपठित

44 आधा दिन दोपहर बीतने के बाद का समय। अपराह्न

45 जिसका अनुवाद किया गया हो। अनूदित

46 जो पूरा न हो/जो भरा हुआ न हो। अपूर्ण

47 जिसकी प्रतीक्षा/आवश्यकता/चाह हो। अपेक्षित

48 जिसकी आशा न की गयी हो। अप्रत्याशित

49 जो सदा से चला आ रहा हो। अनित्य

50 जिस पर विश्वास न किया जा सके। अविश्वसनीय

51 जिस पर अभियोग लगाया गया हो। अभियुक्त

52 अभिनय करने वाला व्यक्ति। अभिनेता

53 जो नायिका प्रिय मिलन के लिए स्वयं जाये। अभिसारिका

54 किसी कार्य को बार बार करना। अभ्यास

55 जो कभी न मरता हो। अमर

56 जिसकी कीमत न लगायी जा सके। अमूल्य

57 कभी निष्फल न होने वाला। अमोघ

58 जिसका ज्ञान अत्यन्त कम हो/थोड़ा जानने वाला अल्पज्ञ

59 बहुत कम बोलने वाला। अल्पभाषी/मितभाषी

60 द्वार/चौक में रंगों से बनाया गया चित्र। अल्पना

61 जो स्थिर न हो। अस्थिर

62 जिसका वर्णन न हो सके। अवर्णनीय

63 बिना विचार के काम करने वाला व्यक्ति। अविचारी

64 जो बाँटा न जा सके। अविभाज्य

65 जिसका विवाह न हुआ हो। अविवाहित

या जो परिणय सूत्र में न बँधा हो।

66 जहाँ जाया न जा सके। अगम

67 भला बुरा समझने की शक्ति न होना। अविवेक

68 बिना वेतन लिये काम करने वाला। अवैतनिक

69 जो संविधान/नियम के विरुद्ध प्रतिकूल हो। अवैध/अवैधानिक

70 जो पढ़ा लिखा न हो। अशिक्षित

71 ऐसा रोग, जिसका इलाज सम्भव न हो। असाध्य

72 फेंककर चलाया जाने वाला हथियार। अस्त्र

73 किसी प्राणी को हानि न पहुँचाना। अहिंसा

74 ईश्वर या उसकी शक्ति का जन्म ग्रहण करना। अवतार

75 जिस मेहमान के आगमन की तिथि निश्चित न हो। अतिथि

76 जो पहले कभी न हुआ हो। अभूतपूर्व

77 जिसकी उपमा न दी जा सके। अनुपम/अनुपमेय

या जिसकी उपमा के योग्य कोई न हो।

78 जो कम खाता हो। अल्पाहारी/मिताहारी

79 जिसकी सीमा न हो। असीम

80 जो मापा न जा सके। अमापनीय

81 जिसमें कुछ भी करने की क्षमता न हो। अक्षम

82 जिसमें आसक्ति न हो। अनासक्त

83 जिसका निवारण न हो सके/जिसे करना आवश्यक हो। अनिवार्य

या जिसके बिना काम न चल सके।

84 जिस पर नियम काम न दे। अपवाद अनभिज्ञ

85 किसी विषय में कुछ न जानने वाला।

86 व्यर्थ ही व्यय करने वाला व्यक्ति। अपव्ययी

87 जिसका नाश न हो। अनश्वर

88 पीछे पीछे चलने वाला। अनुगामी

89 भोजन ग्रहण न करना। अनशन

90 अवसर के अनुसार कार्य करने वाला व्यक्ति। अवसरवादी

91 नीचे उतरने की क्रिया। अवरोहण

92 जिस पर सन्देह न हो सके। असन्दिग्ध

93 जिसका अपहरण कर लिया गया हो। अपहृत

94 हिसाब के आय व्यय आदि के आँकड़ों की जाँच करने वाला। अंकेक्षक

95 हाथ या पैर की पहली और सबसे मोटी अँगुली। अँगूठा

96 शरीर के किसी अवयव का टूटना। अंग-भंग

97 महल के भीतर का वह भाग जिसमें स्त्रियाँ रहती हैं। अन्तःपुर

98 जिसका जन्म निम्न जाति में हुआ हो। अन्त्यज

99 जिसके पास कुछ न हो। अकिंचन

100 जिसका खण्डन न किया जा सके। अखण्डनीय

l hope u helped with this answer


rihankhan61348: bhai plz खोज करने वाला
prnyjatin: i dont know l m not your servant get lost idiyet
prnyjatin: sorry for this this is write with mistakes sorry bro
rihankhan61348: ok
Similar questions