Hindi, asked by divekarsankalp988, 9 months ago

अनोकचरिक पत्र लेखन (emali ke sath)​

Answers

Answered by ushapatel2030
2

Answer:

अनौपचारिक पत्र एक ऐसा पत्र होता है जिसे निजी जीवन से जुड़े लोग जैसे परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और मित्रों के लिए लिखा जाता है। अनौपचारिक पत्र हमेशा अनौपचारिक भाषा में लिखे जाते हैं और उनका लिखने का तरीका हमेशा औपचारिक पत्रों से भिन्न होता है।

Answered by sanjanakumari54
1

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता है जिनसे हमारा व्यक्तिगत सम्बन्ध रहता है। अनौपचारिक पत्र अपने परिवार के लोगों को जैसे माता-पिता, भाई-बहन, सगे-सम्बन्धिओं और मित्रों को उनका हालचाल पूछने, निमंत्रण देने और सूचना आदि देने के लिए लिखे जाते हैं। इन पत्रों में भाषा के प्रयोग में थोड़ी ढ़ील की जा सकती है।

Similar questions