Chemistry, asked by kpainkra932, 7 months ago

अनु कक्षक के प्रकार​

Answers

Answered by suryansh252005
0

Answer:

अणु कक्षक तीन प्रकार के होते है –

i. बंधी अणु कक्षक : इनकी परमाण्वीय कक्षकों से कम होती है , ये परमाण्वीय कक्षकों के योग प्रभाव से बनते है , इन्हें σb या πb के नाम से जाना जाता है।

जहाँ σb = सिग्मा बंधी अणु कक्षक

πb = पाई बंधी अणु कक्षक

ii. प्रतिबंधी अणु कक्षक : इनकी ऊर्जा परमाण्वीय कक्षकों से अधिक होती है , ये परमाण्वीय कक्षकों के अंतर प्रभाव से बनते है , इन्हें σ* या π* के नाम से जाना जाता है।

जहाँ σb = सिग्मा प्रतिबंधी अणु कक्षक

πb = पाई प्रतिबंधी अणु कक्षक

iii. अबंधी अणु कक्षक : इनकी ऊर्जा परमाण्वीय कक्षकों के समान होती है , ये न तो बंध बनाने में सहायक होते है और न ही बंध बनाने का विरोध करते है।

अणु कक्षकों में इलेक्ट्रॉन पाउली व हुन्ड के नियमानुसार भरे जाते है।

Similar questions