Hindi, asked by dharmprit3626, 5 months ago

अनुकरण करने योग्य वाक्यांश के लिए एक शब्द​

Answers

Answered by bhatiamona
2

अनुकरण करने योग्य वाक्यांश के लिए एक शब्द​।

अनुकरण करने योग्य : अनुकरणीय

जिसका अनुकरण किया जाता है, वो अनुकरणीय कहलाता है।

व्याख्या :

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के माध्यम से किसी एक शब्द में ही उस पूरे शब्द समूह का अर्थ समेट लिया जाता है। इससे ना केवल व शब्द आकर्षक बनता है, बल्कि बोलने एवं लिखने में भी आसानी रहती है |

जैसे,

साहस से युक्त व्यक्ति : साहसी

लोहे की तरह मज़बूत तन-मन वाला पुरुष : लौहपुरुष

बिना सोचे-समझे धन व्यय करने वाला : अपव्ययी

केवल ज़रूरी कार्यों के लिए धन व्यय करने वाला : मितव्ययी

Similar questions