Hindi, asked by trishabajaj9002, 3 months ago

अनेकता में एकता, हिन्दू की विशेषता पर अनुच्छेद (100 to 120 words )

Answers

Answered by ramuramanujam2006
7

Answer:

अनेकता में एकता यह कहावत हमारे भारत देश पर सही बैठती है क्योंकि हमारे देश भारत देश में विभिन्न प्रकार की विभिन्नताएं हैं फिर भी यहां पर लोगों में एकता देखने को मिलती है. हमारे देश में विभिन्न धर्मों हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आदि धर्मों के लोग रहते है.

एक प्रांत में इतने धर्मों के लोग होने के बावजूद भी हमारे देश में लोग एक दूसरे से झगड़ते नहीं है और अनेकता में एकता का परिचय देते है. हमारे देश की मिट्टी ही कुछ ऐसी है जहां पर एक बार जो आ जाता है फिर उसका मन इस भूमि को छोड़ने का नहीं करता है.

हमारे देश में विभिन्न प्रकार की भाषाएं हिंदी, मराठी, बंगाली, हरियाणवी, पंजाबी, उर्दू आदि भाषाएं बोली जाती है. इसके बावजूद भी लोग एक दूसरे को समझते हैं और प्रेम भाव से रहते है.

हमारे देश के हर प्रांत में अलग-अलग त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और सभी धर्मों भाषाओं के लोग इन कार्यक्रमों में बड़े चाव से हिस्सा लेते है. यही हमारा देश का अनेकता में एकता का दृढ़ता का परिचय है.

Explanation:

hope it helps you

mark me as brainliest

Similar questions