Hindi, asked by sonupandagre2, 2 months ago

अनिल/अनुराधा काले, 3/205, रविनगर, अचलपुर से अपने मित्र नीतिन/नीता देसाई, लक्ष्मी भवन, नेहरू मार्ग,
नागपुर
को पत्र लिखकर अपने भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र लिखता/लिखती है।
अथवा​

Answers

Answered by mad210216
11

भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण-पत्र।

Explanation:

३/२०५,

रविनगर,

अचलपुर।

दिनांक: १३ नवंबर, २०२१

प्रिय मित्र नितीन,

नमस्ते।

कैसे हो तुम? तुम्हारे घर पर सब कैसे है? मैं आशा करता हूँ कि तुम सब स्वस्थ होंगे।

इस पत्र के द्वारा मैं तुम्हें मेरे बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रित करना चाहता हूँ। मेरे भाई का विवाह दिनांक २५ नवंबर को ठाणे के रिजेंसी हॉल में होनेवाला है।

शादी की बाकी सारे कार्यक्रम हमारे घर पर होनेवाले है। मैं चाहता हूँ कि तुम अपने पूरे परिवार के साथ इस शादी में शामिल हो।

तुम आओगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा। मैंने हमारे सारे मित्रों को आमंत्रित किया हैं। आशा है कि तुम सब जरूर आओगे

तुम्हारा मित्र,

अनिल।

Similar questions