Biology, asked by nirmalkardevyani, 3 months ago

अनुलेखन और अनुवादन में अंतर​

Answers

Answered by fairy49
1

Answer:

Difference between transcription and translation ?

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

अनुलेखन और अनुवादन में अंतर​?

अनुलेखन और अनुवादन में मुख्य अंतर यह है कि अनुलेखन से तात्पर्य किसी भी मौखिक सामग्री को दस्तावेज सामग्री में परिवर्तित करने से होता है अर्थात किसी ऑडियो या वीडियो फाइल को इसी लिखित सामग्री के रूप में हुबहू परिवर्तित करने की क्रिया अनुलेखन कहलाती है।

उदाहरण के लिए किसी हिंदी ऑडियो अथवा हिंदी वीडियो को लिखित हिंदी भाषा में ही परिवर्तित कर देने की क्रिया अनुलेखन कहलाती है।

अनुवादन से तात्पर्य किसी एक भाषा में उपलब्ध सामग्री को दूसरी भाषा में परिवर्तित करने की क्रिया अनुवादन कहलाती है। अंग्रेजी भाषा में यदि कोई ऑडियो, वीडियो अथवा लिखित सामग्री है उसे हिंदी भाषा में बदल देने की प्रक्रिया अनुवादन कहलाती है।

अनुलेखन एक ही भाषा के एक फॉर्मेट को दूसरे फॉर्मेट में परिवर्तित करने की प्रक्रिया है जबकि अनुवादन एक भाषा से दूसरी भाषा में परिवर्तित कर देने की प्रक्रिया है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/22153979

रोकड़ कटौती और व्यापारिक कटौती में अंतर​ क्या है?

https://brainly.in/question/15932165

डाक द्वारा व्यापार से क्या तात्पर्य है ? इसकी दो विशेषताएँ बताइए ।

Similar questions