Hindi, asked by neelu1234, 10 months ago

अनुमान और कल्पना
1. क्या आपको लगता है कि मानव की वर्तमान जीवन-शैली और शहरीकरण से
जुड़ी योजनाएँ पक्षियों के लिए घातक हैं? पक्षियों से रहित वातावरण में अनेक
समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए हमें क्या
करना चाहिए? उक्त विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कीजिए।
2. यदि आपके घर के किसी स्थान पर किसी पक्षी ने अपना आवास बनाया है
और किसी कारणवश आपको अपना घर बदलना पड़ रहा है तो आप उस पक्षी
के लिए किस तरह के प्रबंध करना आवश्यक समझेंगे? लिखिए।​


please answer this question.

Answers

Answered by malti9453928835
2

अगर ये कहें कि मनुष्य की जीवन-शैली और शहरीकरण की योजनाओं का पक्षियों पर बुरा असर पड़ा है, तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। शहरीकरण की योजनाओं के तहत जगह-जगह पेड़ काटे जा रहे हैं। इससे न केवल हम पक्षियों के रहने का स्थान छीन रहे हैं बल्कि पर्यावरण को भी प्रभावित कर रहे हैं। हालत यह हो गई है कि कई जगह दूर-दूर तक पेड़ों के कटाव की वजह से लोग गर्मी में पेड़ों की छांव को भी तरसने लगे हैं। पेड़ों पर लदे फल-फूल पक्षियों का आहार बनते थे लेकिन पेड़ों के बढ़ते कटाव की वजह से अब पक्षियों को अपना पेट भरने के लिए भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमें चाहिए कि जगह-जगह पानी से भरे बर्तन, पक्षियों के लिए दाना रखें ताकि उन्हें आहार मिलने में परेशानी न हो। इसके साथ ही लोगों को पेड़ लगाने के लिए जागरूक करें ताकि पर्यावरण प्रभावित न हो। मानव के पृथ्वी पर अस्तित्व के लिए प्रकृति में संतुलन होना आवश्यक है और यह संतुलन प्रकृति के पत्येक घटक को सुरक्षित रखकर ही कायम रखा जा सकता है|

Similar questions