अनुमापन को समझाइए?
Answers
Answer:
अनुमापन (Titration): ज्ञात सान्द्रता वाले विलयन की सहायता से अज्ञात सान्द्रता वाले विलयन की सान्द्रता ज्ञात करने की विधि को अनुमापन कहते हैं। क्रिया करवाकर अज्ञात विलयन की सान्द्रता ज्ञात करते हैं। जैसे – सोडियम कार्बोनेट विलयन की सान्द्रता ऑक्सेलिक अम्ल के विलयन की सहायता से ज्ञात करना।
अनुमापन से तात्पर्य उस प्रक्रिया से है, जिसने मानक विलयन के ज्ञात आयतन के साथ पूरी तरह क्रिया करने वाले अज्ञात विलयन का आयतन ज्ञात किया जाता है और फिर उसके बाद गणना द्वारा अज्ञात विलयन की सांद्रता ज्ञात की जाती है। यह पूरी प्रक्रिया अनुमापन कहलाती है।
अनुमापन दो प्रकार के होते हैं।
- एक अनुमापन
- द्वि अनुमापन
एकल अनुमापन में ज्ञात व अज्ञात विलेन के बीच सीधी रसायनिक क्रिया संभव होती है। इसके लिए दोनों के बीच सीधी रसायनिक क्रिया करा कर अज्ञात विलयन की सांद्रता ज्ञात की जाती है।
द्विअनुमापन में अज्ञात-अज्ञात विलयन के बीच सीधी रसायनिक क्रिया संभव नहीं होती इसलिए माध्यमिक बिलियन की सहायता से ली जाती है। पहले ज्ञात विलयन से माध्यमिक विलियन की सांद्रता ज्ञात की जाती है और माध्यमिक विलियन की सहायता से अज्ञात विलयन की सांद्रता ज्ञात की जाती है।
#SPJ3