Hindi, asked by shubham2403sg, 9 months ago

अन्नाज का सदुपयोग ' विषय पर निबंध लिखिए । *




Answers

Answered by vaanusolanki
0

Answer:

खाद्य पदार्थों की लगातार ऊंची कीमतों को देखते हुए सरकार को दो दिशाओं में कार्रवाई करनी चाहिए थी। उसे सबसे पहले अनाज का उत्पादन बढ़ाना था और फिर उसकी बर्बादी रोकनी थी। दुर्भाग्य से हम इन दोनों मोर्चो पर नाकाम रहे हैं और हमारा खाद्य प्रबंधन पूरी तरह से बिखरा हुआ है। लेकिन हम किसी चीज से सबक क्यों नहीं ले पाते यह और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगा जब हम सत्तर और अस्सी के दशक में चले नीतिगत विमर्श पर गौर करेंगे। हालांकि समय बदल गया है पर मुद्दा वही है।

Please mark me as BRAINLIEST

Similar questions