Hindi, asked by sannyashi7912, 10 months ago

अन्न की अधिष्ठात्री देवी कहा गया है

Answers

Answered by janmesh97
0

Answer:

माता अन्नपूर्णा देवी।

Answered by vikasbarman272
0

माँ अन्नपूर्णा को अन्न की अधिष्ठात्री देवी कहा गया है ।

  • अन्नपूर्णा यानी धान्य (अन्न) की अधिष्ठात्री देवी । मां अन्नपूर्णा भी आदिशक्ति मां पार्वती का ही रूप है। इन्हें अन्नदा व शाकुंभरी भी कहते हैं।
  • अन्नपूर्णा हिन्दू पौराणिक कथाओं में भोजन की देवी है।
  • अन्नपूर्णा भारत में अन्नपूर्णा देवी की पूजा भी की जाती है माना जाता है कि अन्नपूर्णा देवी की पूजा करने से धन धन धन से भरा रहता है।
  • पार्वती जी के दूसरे रूप को ही अन्नपूर्णा देवी का रूप माना जाता है और उनके घरों में पूजा की जाती है।
  • अन्नपूर्णा देवी की पूजा करने की मान्यता के अनुसार घर -घर उपासना करने से अन्न कि कमी नहीं होती है।
  • हिन्दू धर्म में अन्नपूर्णा देवी की बहुत मान्यता है।

For more questions

https://brainly.in/question/23868861

https://brainly.in/question/28099979

#SPJ3

Similar questions