अनुनासिक चिह्न के उचित प्रयोग वाला शब्द है -
कारवाँ
घूघट
आचॅल
काँरवा
Answers
सही उत्तर होगा...
➲ कारवाँ
⏩ ‘कारवाँ’ उचित अनुनासिक चिह्न का प्रयोग वाला शब्द है।
अनुनासिक वे स्वर होते हैं, जो जिनमें मुँह से अधिक और नाक से तम ध्वनि निकलती है। इसमें चंद्र बिंदु का प्रयोग होता है।
जैसे... पाँच, दाँत, साँप, बाँध, हँस, साँस आदि।
अनुस्वार व अनुनासिक में मुख्य अंतर ये है कि अनुस्वार मूल रूप से व्यंजन है, जबकि अनुनासिक मूल रूप से स्वर है।
अनुस्वार व अनुनासिक के प्रयोग किसी शब्द के अर्थ में पूरी तरह से अंतर आ सकता है।
जैसे अनुस्वार वाला शब्द है, हंस जो एक पक्षी है।
इसका अनुस्वार बिंदु हटाकर उसके स्थान पर इसमें अनुनासिक वाला चंद्र बिंदु (ँ) प्रयोग किया जाये तो ये शब्द बन जाएगा.. हँस
हँस का अर्थ होगा..हँसने यानि मुस्कराने की क्रिया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
निम्नलिखित वणृओ में अनुस्वार का मानक रूप कौन सा है -सम्मान , मां , स्वयं , स्वय
https://brainly.in/question/34553698
29. नांद' में उचित स्थान पर अनुनासिक लगाकर मानक रूप लिखिए-
A. नांद
B. नाँद
C.नंद
D. नँद
https://brainly.in/question/43790715
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○