Social Sciences, asked by suranjananaskar17, 2 months ago

अनुप्रास अलंकार किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by DynamiteAshu
1

Answer:

अनुप्रास अलंकार:

जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति हो तो वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है।

इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

अनुप्रास अलंकार के उदाहरण:

मुदित महापति मंदिर आये।

जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं की ‘म’ वर्ण की आवृति हो रही है। यह आवृति वाक्य का सौंदर्य बढ़ा रही है। अतः यह उदाहरण अनुप्रास अलंकार के अंतर्गत आएगा।

Similar questions