Hindi, asked by paridhi877, 4 months ago

अनुप्रास अलंकार किसे कहते है? उदाहरण सहित लिखिए।​

Answers

Answered by nistha001
1

Answer:

जिस अलंकार में किसी शब्द की आवृत्ति बार-बार होती है और जिस रचना में व्यंजनों की बार-बार आवृत्ति के कारण चमत्कार पैदा हो। उसे अनुप्रास अलंकार कहते हैं।

अनुप्रास अलंकार के उदाहरण

●”छोरटी हैं गोरटी या चोरटी अहीर की “

हम इस उदाहरण में देखते हैं कि ट वर्ण की आवृत्ति बार-बार हो रही है।और हम यह जानते हैं कि किसी वर्ण की आवृत्ति जब बार-बार होती है।तो वहां पर अनुप्रास अलंकार होता है।

●”कुल कानन कुंडल मोर पखा ,

उर पे बनमाल विराजति हैं।”

उदाहरण में हमें यह पता चल रहा है। कि पंक्तियों में “क” वर्ण की आवृति तीन बार और “ब” वर्ण की आवृत्ति दो बार हुई है इस कारण से इन पंक्तियों में अनुप्रास अलंकार है।

●सुरभित सुंदर सुखद सुमन तुम पर खिलते हैं।

उपर्युक्त पंक्तियों में में हम यह देखते हैं कि सुरभित ,सुंदर, सुखद ,सुमन शब्दों में “स” वर्ण की आवृत्ति बार-बार हो रही है। इस वजह से इन पंक्तियों में अनुप्रास अलंकार है।

Similar questions