Hindi, asked by ramlalnetam73, 2 months ago

अनुप्रास
अलंकार के दो उदाहरण चुनकर लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अनुप्रास अलंकार के दो उदाहरण चुनकर लिखिए​ :

अनुप्रास अलंकार का अर्थ है :

जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति होती   है,   वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है। इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है।

अनुप्रास अलंकार के दो उदाहरण :

तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाये

यहां पर त वर्ण की आवृत्ति बार-बार आ रही है इसलिए यहां पर अनुप्रास अलंकार होगा।

कर कानन कुंडल मोर पखा,

उर पे बनमाल बिराजति है।

इस काव्य पंक्ति में "क" वर्ण की 3 बार और "व" वर्ण की दो बार आवृति होने से चमत्कार आ गया है।  यहां पर अनुप्रास अलंकार होगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3815002

प्रत्येक अलंकार के 10-10 उदाहरण

Similar questions