Hindi, asked by mukulstm, 2 months ago

अनुप्रास किसे कहते हैं​

Answers

Answered by djarodiya1981
2

एक शब्दालंकार जिसमें वर्ण विशेष या वर्गों की आवृत्ति होती है।

Answered by Anonymous
1

मित्र! जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति हो तो वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है|

दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि-

अनुप्रास शब्द दो शब्दों के योग से बना हुआ है - अनु + प्रास, जहाँ पर अनु का अर्थ बार -बार और प्रास का तातपर्य - वर्ण है। अर्थात जब किसी वर्ण की बार-बार आवर्ती हो तब जो चमत्कार उतपन्न होता है उसे हम अनुप्रास अलंकार कहते है।

उदाहरण-

कानन कुंडल मोर पखा,

उर पे नमाल बिराजति है।

- इस काव्य पंक्ति में "क" वर्ण की 3 बार और "व" वर्ण की दो बार आवृति होने से चमत्कार आ गया है। आत: यहां पर अनुप्रास अलंकार होगा।

Similar questions