Hindi, asked by AayushPower, 1 year ago

अनौपचारिक - पिता की ओर से पुत्र को पत्र लिखिए जिसमें प्रातः कालीन भ्रमण के लाभ बताए गए हैं।

Answers

Answered by Anonymous
28

Answer:

प्रिय राहुल ,

आशा करता हूं तुम स्वस्थ और ठीक-ठाक हो गए मैया पत्र इसलिए लिख रहा हूं ताकि तुम अपने प्रातः काल का दिनचर्या बदल कर स्वस्थ रह सको हमें प्रातः काल में टहलने जाना चाहिए जिससे हमें ताजी हवा मिलती है ताजी हवा से हम सांस लेते हैं जिससे हमारी नालियां साफ होती है ताजी हवा में घूमने से हमारा दिमाग तरोताजा हो जाता है

जिसे हम अंग्रेजी में रिफ्रेश कहते हैं सुबह-सुबह टहलने से हमारा स्वास्थ्य बिल्कुल अच्छा रहता है

सुबह टहलने से हमारा पैरों में जो दर्द रहता है वह नहीं होता हमारा रोज का आदत हो जाता है सुबह टहलने से और ताजी हवा शरीर में लगने से कई प्रकार के रोग हमसे दूर हो जाते हैं और सुबह योग करने से हमें अनिल को लाभ प्राप्त होते हैं जिससे हम भविष्य में कभी बीमार नहीं पड़ते प्रातः कालीन भ्रमण से बहुत लाभ हैं हमारे फेफड़े साफ हो जाते हैं

क्योंकि हमें दिन में भ्रमण करने का वक्त नहीं मिलता तो सुबह का ही समय ज्यादा बेहतर रहता है सुबह सुबह उठकर भ्रमण करने से अनेकों लाभ हैं मैं तो रोज भ्रमण करने जाता हूं और यह पत्र से लिख रहा हूं ताकि तुम भी अब रोज प्रातः कालीन भ्रमण की क्रिया के लिए रोज जाओ बाकी बातें मिलने पर|

तुम्हारा पिता

Explanation:

Hope its help u,

This Answer is error free Answer.

#Be Brainly

Answered by Ani573
0

Check out the above answer.

This is my 2nd account.

I collect my brainliest here

# BE BRAINLY

Similar questions