Hindi, asked by soumyakathair12345, 3 months ago

अनौपचारिक पत्र
1- अपने मित्र को पत्र लिखकर उसे प्रगति मैदान में लगी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी देखने के लिए आमंत्रित कीजिए।​

Answers

Answered by poddarsonia
1

ABCD नगर

प्रिय मित्र, (दोस्त का पता)

हैलो, कैसे हो आप आशा करता हूँ की ठीक ही होंगे, मैं भी यंहा ठीक हूँ! दोस्त यहाँ दिल्ली के प्रगति मैदान में एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी है इस प्रदर्शनी में बहुत तरह के नये नये समान है जो खुद के हाथों से ही बनाये गए है और बहुत तरह की पेंटिंग, क्राफ्ट वर्क, कपड़े पर चित्रकारी जैसे बहुत सा समान है मुझे पता की आपको यहाँ आकर बहुत अच्छा लगेगा इसलिए मैं आपको आमंत्रित कर रहा हूँ आप जरूर आना ये प्रदर्शनी अब चार दिन और रहेगा इसलिए जल्दी आ जाइयेगा ताकि हम दोनो साथ मे प्रदर्शनी भी देखने चलेंगे और बहुत तरह की नये नये चीजों से परिचित होंगे मैं आपका इंतजार करूँगा इसलिए जरूर आना आप और पत्र लिखते रहना दोस्त!

आपका दोस्त

संजय

Similar questions