Hindi, asked by kapoorsushil37, 4 months ago

अनौपचारिक पत्र ________ अपने मित्र से आगामी (आने वाली)बोर्ड परीक्षाओ की तैयारी के बारे में जानकारी ले और कुछ परीक्षाओ से संबंधित आवश्यक सुझाव भी दे, क्योकि पिछले वर्ष वह परीक्षाएँ नहीं दे पाया था |



answer sahi dena please mujhe
mai nahii mila answer is lie puch raha please​

Answers

Answered by Anonymous
3

130, सुल्तानपेट

बेंगलूरू – 45

दिनांक: 16 फरवरी , 2021

प्रिय मित्र अभिनव उम्मीद है तुम सकुशल होओगे। कई दिन से तुम्हारा पत्र नहीं आया है। शायद तुम वार्षिक परीक्षा की तैयारी में व्यस्त हो। गतवर्ष भी तुमने 96 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में नया कीर्तिमान बनाया था। उम्मीद है इस बार भी ऐसी ही खुश खबरी मिलेगी। मेरी भी परीक्षाएँ होने वाली है। मैं भी चाहता हूँ कि तुम्हारी तरह अंक लेकर उत्तीर्ण होऊँ। इसलिए चाहता हूँ कि तुम मेरा मार्गदर्शन करो। मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ ऐसे सुझाव दो ताकि मैं भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो सकूँ। मुझे किस तरह पढ़ाई करनी चाहिए एवं समय-सारणी किस तरह से बनानी चाहिए इसका सलाह दो। तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

तुम्हारा मित्र आनंद

सेवा में,

अभिनव,

189, बी.एम्. रोड

हासन – 573 201.

Similar questions