Hindi, asked by riyajadhah8989, 8 months ago

अनौपचारिक पत्र
अपने विद्यालय में आयोजित वृक्षारोपण
समारोह का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पा
लिखि

Answers

Answered by syedali14111999
1

Answer:

पहले अपना एड्रेस उसके बाद प्रिय मित्र -आशा करता हूं कि तुम ठीक हो गए और मैं भी सकुशल हूं मेरे विद्यालय में कल एक वृक्षारोपण समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मैं ने भाग लिया मैंने और मेरे विद्यालय के मित्रों ने इस वृक्षारोपण में पेड़ लगाए हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हमें पेड़ों को लगाने की सीख दी और हमारे अध्यापकों ने इनके महत्व के बारे में हमें बताया मुझे यह सब जानकर बहुत खुशी हुई कि पेड़ हमारे लिए कितने लोग भारतीय हैं और हमें इन पेड़ों को लगाना चाहिए हमें पैरों का ध्यान रखना चाहिए और उन्हें पानी देना चाहिए मैं भी अब से पेड़ लगाऊंगा और पर्यावरण को सुरक्षित रख लूंगा आशा करता हूं कि तुम भी मेरी बात समझो और पेड़ लगाने की प्रयास करो यह एक अच्छा कार्य है तुम कैसे हो तुम्हारा परिवार सकुशल रहे यही मेरी आशा है अच्छा मैं अब तुम्हें इस पत्र को समाप्त करता हूं धन्यवाद

तुम्हारा मित्र

क ख ग

Similar questions