Hindi, asked by ssingh05981, 13 hours ago

अनौपचारिक पत्र = भाई का प्रथम क्रमांक प्राप्त करने का अभिनंदन​

Answers

Answered by vermajitender430
3

प्रिय अनुज।

शुभाशीष, तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर समाचार ज्ञात हुआ। यह जानकर खुशी हुई कि तुम कक्षा में प्रथम स्थान पर आया हो। यह सब तुम्हारे परिश्रम का फल है। इसके लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाइयां। साथ ही तुमसे मुझे यह उम्मीद है कि आगे भी तुम सफलता प्राप्त करोगे। तुमने पूरे परिवार का सम्मान बढ़ाया है।

मम्मी पापा एवं दादा दादी की ओर से आशीर्वाद।

तुम्हारा भाई,

राम

Similar questions