अनौपचारिक पत्र - बड़े भाई को कक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र
Answers
परीक्षा में प्रथम आने पर बड़े भाई को शुभकामना पत्र
नाम-
पता-
दिनांक-
प्रिय बड़े भाई
शन्नी
मैं यहां सकुशल हूं आशा करता हूं तुम भी वहां सकुशल होगे। पिता जी के मुख से तुम्हारे परीक्षा में प्रथम आने का खबर सुनकर मेरी तो खुशी की लहर ही उठ गई। तुमने जो इस मुकाम तक हासिल किया है तो मेरी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं । इसके लिए भाई तुमने बहुत मेहनत की है और हमारे परिवार का नाम रोशन किया है ।1 दिन देखना मैं भी ऐसा करूंगा । मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम अगली परीक्षा में भी प्रथम आओगे । भाई मुझे तुम्हारे पत्र के इंतजार रहेगी कृपया करके पत्र जरूर लिखना ।
तुम्हारा छोटा भाई
शिवशंकर