अनौपचारिक पत्र- छात्रावास के जीवन से कैसे लाभ उठाएं |इस विषय को बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए|
Answers
अनौपचारिक पत्र- छात्रावास के जीवन से कैसे लाभ उठाएं |इस विषय को बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए|
विकास नगर,
शिमला |
दिनांक 19 जून, 2021 ,
प्रिय छोटे भाई विनय ,
विनय , आशा करता तुम छात्रावास में ठीक होगे । तुम अब छात्रावास में रहते हो | छात्रावास में तुम्हारा मन भी लग गया होगा | इस पत्र के माध्यम से यह बताना चाहता हूँ , कि तुम्हें छात्रवास में रहकर बहुत कुछ सीखना है | जीवन में छात्रवास में रहने का अनुभव बहुत कुछ सिखाता है | छात्रावास में अच्छे दोस्त बनाना | पढ़ाई के साथ , मस्ती के जरुर समय निकालना | जीवन में छात्रावास में रहने का अवसर बार-बार नहीं मिलता | तुम्हें अवसर मिला है , तुम्हें अपना समय अच्छी कामों को सिखने के लिए निकालना है | जीवन में अनुशासन को अपना कर सभी कार्य करने है |
सुबह जल्दी जाग कर , व्यायाम के लिए जाया करो | अध्यापकों के साथ रह कर अच्छी-अच्छी बाते सिखा करो | अपने जीवन में सभी काम समय के अनुसार करना शुरू कर दो | छात्रावास हमें यही सिखाता है , समय के साथ काम करना , सब के साथ प्रेम से रहना |
आशा करता हूँ आप मेरी बात पर ध्यान समझोगे । तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा बड़ा भाई,
अजय |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10597836
परीक्षा की तैयारी के महत्व को बताते हुए एक पत्र ?