अनौपचारिक पत्र- छात्रावास में रह रहे सहपाठियों की दिनचर्या को लेकर
अपने माता-पिता को पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
j4 121 ब कालकाजी,
नई दिल्ली,
20 अप्रैल 2020
प्रिय माताजी और पिताजी
आप कैसे हो उम्मीद है सब कुछ अच्छा चल रहा होगा जैसे कि मैं अभी 1 महीने पहले ही अपने छात्रावास में आई हूं और आपके पिछले सत्र में आपने मुझसे पूछा था कि छात्रावास का मेरा दिनचर्या कैसा होता है तो मैं आज का पत्र आपको अपने दिनचर्या के बारे में बताना चाहती हूं। हम यहां पर 4:00 बजे उठते हैं और 4:30 बजे तक हम कसरत करते हैं। और 5:00 बजे हम सुबह का नाश्ता करके स्कूल के लिए तैयार होते हैं हमारे छात्रवास से हमारा स्कूल की 5:०० की दूरी पर है हम सभी बच्चे एक साथ स्कूल क्यों जाते हैं 3:30 बजे मरी स्कूल की छुट्टी होती है। फिर हम छात्रावास में जाके खाना खाते हैं और फिर 4:00 बजे हमारी एक और क्लास होती है और फिर हम थोड़ी सी देर खेलते हैं और 7:00 बजे एक और क्लास होती है 8:00 बजे तक हम खाना खा कर सो जाते हैं। उम्मीद है आपको मेरा दिनचर्या पसंद आया होगा।आप अपना ध्यान रखना और साथ में प्रिया को मेरा बहुत सारा प्यार देना।
आपकी प्यारी
पुलकिता
Explanation:
क नं 26 , अलकनंदा छात्रावास
समर फील्ड पब्लिक स्कूल
देहरादून (उत्तराखंड)
दिनांक
पूज्य पिताजी,
सादर नमस्कार
आपका कृपा पत्र प्राप्त हुआ मैं यहां सकुशल हूं अब यहां के छात्रावास में मेरा नाम लग गया है मेरे कई मित्र भी बन गए हैं वह प्रातः 5:00 बजे उठ जाता हूं प्रातः भ्रमण एवं व्यायाम के उपरांत 1 घंटे अध्ययन करता हूं ठीक 7:00 बजे नाश्ता मिल जाता है 8:00 बजे स्कूल पहुंच जाता हूं वहां 2:00 बजे तक पढ़ाई होती है 2:00 बजे छात्रावास लौट कर हम सभी छात्र मिलकर लंच करते हैं इसके पश्चात 2 घंटे का विश्राम 4:00 से 6:00 तक लिखित गृह कार्य निपटा ते हैं फिर 1 घंटे का समय खेलों के लिए निश्चित है इस समय में हॉकी खेलता हूं
खेलने के पश्चात चाय नाश्ता मिलता है फिर 1 घंटे का समय कंप्यूटर और टीवी के लिए निश्चित है मैं रात को दो-तीन घंटे तक मन लगाकर पढ़ाई करता हूं रात्रि भोजन हल्का एक सुपुत्र होता है मेरा दिन चार भली प्रकार चल रही है