Hindi, asked by DSTAR21811, 10 months ago

अनौपचारिक पत्र : ग्रह प्रवेश के लिए मित्र को निमंतरन पत्र लिखिए |

Answers

Answered by satpals754
7

213,रोशनी नगर

दिल्ली- 11057

दिनांक- 5 जून,2020

प्रिय मित्र

मैं आशा करती हूँ की तुम वहाँ पर कुशल मंगल होगी । हम सब भी यहाँ पर कुशल मंगल है । मैं तुम्हें यह बताना चाहता हूँ कि 15 जून,2020 को मेरे नए मकान का विधिवत उद्धाटन होने जा रहा है और उसी दिन हम लोग गृह प्रवेश करेंगे। इस शुभ अवसर पर मैं तुम्हें सपरिवार आमंत्रित करती हूँ । मैं आशा करती हूँ की तुम जरूर आएगी । मैं तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगी । अंकल और आंटी को मेरा प्रणाम।

तुम्हारी प्रिय मित्र

  1. please follow me please please

Similar questions