अनौपचारिक पत्र लेखन* भाई को परीक्षा में मिली सफलता पर बधाई पत्र लिखें*।
Answers
Answered by
1
Answer:
कोलकाता
16 जुलाई 2021
प्रिय रोहन,
यह बहुत ही ख़ुशी की बात है तुमने अपने दसवीं के बोर्ड में 98% अंक हाशिल किया और अपने जिले में टॉप हुए। इसकी जितनी तारीफ करे उतनी कम है।
हम भाई-बहनो के बिच तुमने ही सबसे ज्यादा अंक हाशिल किया और एक मिसाल ही कायम कर दिया। तुम्हारी इस सफलता की वजह से हमारे पिताजी इतने खुश है की मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्हें तुमपर बहुत फक्र हो रहा है।
मुझे तुमपर पूरा विश्वास है की तुम अपने इस परिणाम से बहुत प्रसन्न होंगे। और अपने आगे की पढाई के बारे में पूरी तरह से केंद्रित होंगे क्योंकि तुम्हारा यही एक फैसला तुम्हे, तुम्हारे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करेगा। पत्र लिखकर यह जरूर बताना की तुमने क्या फैसला किया?
तुम्हारा शुभचिंतक
सरोज
Similar questions