अनौपचारिक पत्र।
लक्ष्मी निवास , सोमवार पेठ, कोल्हापुर से सुभाष/ सुभाष राठी,
635, गुरुवार पेठ, पुणे में रहने वाले अपने मित्र/सहेली
सुधांशु/ सुधा जोशी को पत्र लिखकर
छुट्टयों में अपने यहाँ निमंत्रित करता/ करती
है।
Pls answer the above question.
It's urgent... (Pls don't give silly answers)
Answers
Answer:
Hindi theriyathu na Tamil
मित्र को पत्र।
Explanation:
छुट्टयों में अपने यहाँ निमंत्रित करते हुए मित्र को पत्र:
६३५,
गुरुवार पेठ,
पुणे।
दिनांक : २२ जुलाई, २०२१
प्रिय मित्र सुधांंशु।
नमस्ते।
कैसे हो तुम सुधांंशु? मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि तुम सकुशल होंग।
तुम्हें तो पता ही होगा कि कुछ ही दिनों में स्कूल की छुट्टियां शुरू होनेवाली है और मेरी यह इच्छा है कि तुम इस बार छुट्टियों में मेरे यहाँ रहने आओ।
यहाँ कोल्हापुर में घूमने लायक बहुत सारी सुंदर जगह है। तुम यहाँ आओगे तो मैं तुम्हें इन जगहों को दिखाने ले जाऊंगा। हमें बहुत मजा आएगा।
मेरे घर के पास एक सुंदर नदी और एक पुराना शंकर का मंदिर है। हम वहाँ भी जाएँगे। मैं तुम्हें मेरे पूरे परिवार से मिलाऊंगा।
तुम्हें उन सबसे मिलकर बहुत अच्छा लगेगा। मैं आशा करता हूँ कि तुम मेरे निमंत्रण का स्वीकार करोग और मेरे यहाँ रहने आओगे।
तुम आओगे तो मुझे भी आनंद मिलेगा।
तुम्हारा मित्र,
सुभाष राठी।