Hindi, asked by anjumara22526, 4 months ago

अनौपचारिक पत्र नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक पुस्तक प्रदर्शनी में जाने के अनुभव को अपने दोस्त को बताते हुए एक पत्र लिखिए । अपने​

Answers

Answered by factshub6611
7

Answer:

Explanation:

दिनांक……………….

प्रिय मित्र रामचंद्र,

नमस्ते।

तुमने कई बार दिल्ली आने के लिए लिखा, पर आए नहीं। इस पत्र को पाते ही तुम दिल्ली के लिए चल पड़ना, क्योंकि यहाँ प्रगति मैदान में पुस्तकों की एक अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी हुई है। यहाँ 400 से अधिक प्रकाशकों ने स्टॉल लगाए हुए हैं। यहाँ तुम्हें सभी प्रकार की और हर विषय मी पुस्तक मिल जाएगी। लोग यहाँ आकर बड़े चाव से पुस्तकें खरीदते हैं।

प्रिय मित्र! पिछली बार जब तुम मिले थे, तो ऑक्सफोर्ड की हिंदी-अंग्रेज़ी का शब्दकोश खरीदना चाहते थे। वह शब्दकोश तुम्हें यहाँ पुस्तक-प्रदर्शनी में बहुत ही रियायती दर पर मिल जाएगा।

यहाँ इंग्लैण्ड, अमेरिका, रूस, जापान, पाकिस्तान आदि अनेक देशों के स्टॉल भी देखने योग्य हैं। इन्हें देखकर तुम्हें अत्यधिक आनंद आएगा। अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र,

रामप्रताप पचौरी

Similar questions