Hindi, asked by huntersingh726, 4 months ago

अनौपचारिक पत्र ( पुस्तकें भेजने के लिए पुस्तक विक्रेता को पत्र लिखिए ) ​

Answers

Answered by Anonymous
5

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ डी ए वी गर्ल्स कॉलेज

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ मेस्टन रोड

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀लखनऊ कैन्ट

सेवा में,

प्रबंधक महोदय

नवीन प्रकाशन

922, कूँचा रोहिल्ला खान

नई दिल्ली - 2

⠀⠀ विषय : पुस्तक विक्रेता से पुस्तकें मँगवाने हेतु पत्र।

मान्यवर !

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें उपरोक्त लिखित पते पर शीघ्रातिशीघ्र भेजने का कष्ट करें।

500 रूपए अग्रिम राशि भेजी जा रही है।

स्मरण रहे की सभी पुस्तकें ठीक स्थिति में होनी चाहिए।

1.⠀राजनीति शास्त्र प्रथम वर्ष ⠀⠀ ⠀ ⠀5 प्रतियां

2. अर्थ शास्त्र प्रथम वर्ष ⠀⠀ ⠀ 10 प्रतियां

3. भारत का इतिहास एस के चंद ⠀⠀ ⠀ ⠀8 प्रतियां

4. उपन्यास - शतरंज के खिलाड़ी मुंशी प्रेमचंद ⠀⠀ ⠀ ⠀5 प्रतियां

5. उपन्यास मेलुहा के मृत्युंजय अमीश त्रिपाठी ⠀⠀ ⠀ ⠀2 प्रतियां

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ भवदीय

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀दीपक शुक्ला

⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀⠀ ⠀ ⠀⠀ ⠀पुस्तकाध्यक्ष

दिनांक : 15-11-2017

Hope Its Help Uhh_‼️

Answered by amantripathi885
1

Answer

सेवा में,

व्यवस्थापक महोदय,

प्रभात प्रकाशन,

2876, नई सड़क,

नई दिल्ली-110002

मान्यवर,

आपसे अनुरोध है कि निम्नलिखित पुस्तकें वी॰पी॰पी॰ द्‌वारा निम्नांकित पते पर यथाशीघ्र भेजने का कष्ट करें । अग्रिम धनराशि के रूप में 200 रु॰ का बैंक ड्राफ्ट संलग्न है ।

यह आवश्यक है कि पुस्तकें नवीन संस्करण की ही हों तथा सभी अच्छी दशा में हों ।

1. प्रभात हिंदी निबंध माला 6 प्रतियाँ

2. Prabhat Essay & Letters, Vol. III 2 प्रतियाँ

3. प्रभात सामान्य विज्ञान गाइड, भाग-3 4 प्रतियाँ

4. प्रभात हिंदी पत्र संग्रह 6 प्रतियाँ

भवदीय

अमन ‌त्रिपाठी

कमरा नं॰ 2,

इलाहाबाद (उ॰ प्र॰)

ए॰एन॰झा॰ छात्रावास,

दिनांक : 13.03.2020

Similar questions