। अनोपचाशिलपत्राघरलुप्त- - स्वती सदन करूवार नागापरस्ट अनोपचारिक पत्र घडली पत्र कोणी सरस्वती सदन गुरुवार पेठ नागपूर 44 अपने मित्र सहेली के जन्मदिन के अवसर पर बधाई पत्र लिखता है हिंदी पेठ 440001 से अपन मित्रासही आवजा भावना को उसके जूत्ताहि वसर पर बधाई पत्र त्रियता है अनिचे दिए काय पनि आधार विदयापन तयार किजिण म R
Answers
Answer:
उदाहरण 1. मित्र को अपनी बड़ी बहन की शादी में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखिए?
डी-124, सुभाष नगर
नई दिल्ली
दिनांक-12/1/2021
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं। आशा करता हूं तुम भी कुशल पूर्वक होंगे। तुम्हें यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बड़ी बहन की शादी 15 मार्च 2021 को निश्चित हुआ है। लड़के वाले दिल्ली में ही रहते हैं और बहुत ही अच्छा परिवार है। लड़का पंजाब नेशनल बैंक में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत है। शादी का कार्यक्रम 5 दिनों का है।
मुझे पता है कि तुम अपनी पढ़ाई में बहुत व्यस्त हो किंतु मैं तुम से अनुरोध करना चाहता हूं कि इस खुशी के अवसर पर तुम अपने परिवार के साथ शादी में सम्मिलित होने के लिए अवश्य यहां आओ। मैंने अपने सारे दोस्तों को शादी में आमंत्रित किया है तो तुम्हें भी बहुत अच्छा लगेगा। हम लोग अपने सारे दोस्तों से मिलकर बहुत मस्ती करेंगे।
इसलिए तुम शादी समारोह में 2 दिन पहले ही अपने परिवार के साथ यहां पहुंच जाना और अपने आने की सूचना मुझे अवश्य देना ताकि मैं तुम्हें रेलवे स्टेशन से लेने के लिए आ जाऊं। मुझे उम्मीद है कि तुम यहां जरूर आओगे और मुझे निराश नहीं करोगे मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र
सुधांशु
Explanation:
आपका मित्र बहुत दिनों से बीमार है उसके लिए पत्र लिखिए?
परीक्षा भवन
ए एल-898
नेहरू मार्ग
नई दिल्ली
दिनांक-9/2/21
प्रिय मित्र सुधांशु
सप्रेम नमस्कार
मैं यहां कुशल से हूं। आशा करता हूं तुम भी कुशल से होंगे। मुझे कल पापा का पत्र मिला, जिससे मुझे पता चला कि तुम तुम बहुत दिनों से बीमार हो और खाना पीना भी छोड़ दिए हो। दोस्त परीक्षा को केबल 2 सप्ताह ही रह गया है और ऐसे में तुम बीमार हो तो परीक्षा कैसे दोगे।
फिर भी तुम चिंता मत करो जल्द से जल्द ठीक होने की उम्मीद रखो ध्यान में रखो कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। मुझे विश्वास है कि तुम जल्द से जल्द ठीक हो जाओगे और तुम थोड़ा सा खाने पीने में भी ध्यान दो और अपनी दवाई को सही टाइम पर रोज लो और खुश रहा करो।
अगर थोड़ा सा ठीक लगे तो अपना पढ़ाई भी कर लिया करो रोज सुबह थोड़ा थोड़ा टहल लिया करो और थोड़ा योगा भी कर लिया करो। मुझे उम्मीद है कि तुम मेरी बातों को मानोगे और अपना ख्याल रखोगे। मैं जल्द से जल्द तुम्हारे पास आने की कोशिश करूंगा। तब तक अपना ख्याल रखना आंटी अंकल से मेरा नमस्ते कहना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
गौरव