Hindi, asked by abhishekmourya57, 9 months ago

अनुपरास अलंकार की परिभाषा देते हुए एक उदाहरण दिजिए​

Answers

Answered by swarnima123
4

Explanation:

वर्णों की आवृत्ति को अनुप्रास कहते हैं। उदाहरण -

चारु चन्द्र की चंचल किरणें,

खेल रहीं थीं जल-थल में।

स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई थी,

अवनि और अम्बरतल में॥

Answered by anusha6369
4

Answer:

अनुप्रास अलंकार की परिभाषा

जब किसी काव्य को सुंदर बनाने के लिए किसी वर्ण की बार-बार आवृति हो तो वह अनुप्रास अलंकार कहलाता है। किसी विशेष वर्ण की आवृति से वाक्य सुनने में सुंदर लगता है।

इस अलंकार में किसी वर्ण या व्यंजन की एक बार या अनेक वणों या व्यंजनों की अनेक धार आवृत्ति होती है। जैसे:

अनुप्रास अलंकार के उदाहरण

मुदित महापति मंदिर आये।

Similar questions