अनुराग छात्रावास महात्मा गांधी मार्ग नागपुर से विजय विजया मालेगांव अपने इन स्वप्न का वर्णन करते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखता लिखती हैं पत्र लेखन
Answers
Answered by
38
अनुराग छात्रावास महात्मा गांधी मार्ग नगर पुर से विजय भालेराव अपने जीवन स्वप्न का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को पत्र लिखता है :
प्रेषक : अनुराग,
छात्रावास,
महात्मा गाँधी मार्ग,
आदरणीय पिता श्री,
नमस्ते पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी छात्रावास में ठीक हूँ | यहाँ छात्रवास में सब कुछ बहुत अच्छा है | मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चली है | पिता जी पत्र में आपको अपने स्वप्न के बारे में बताना चाहता हूँ | पिता जी मैं बारवीं कक्षा के बाद डॉक्टर बनना चाहता हूँ | मैं बहुत मेहनत करूंगा | पिता मुझे अपने अपने स्वप्न को पूरा करने के लिए आपका साथ चाहिए | अपना ध्यान रखना | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |
आपका बेटा ,
विजय भालेराव
Similar questions