अनुराग छात्रावास, महात्मा गांधी मार्ग, नागपूर से विजय भालेराव अपने जीवन लक्ष्य का वर्णन करते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखता है
Answers
thankyou this is correct answer
पत्र लेखन।
Explanation:
जीवन लक्ष्य का वर्णन करते हुए अपने पिता जी को पत्र:
अनुराग छात्रावास,
महात्मा गांधी मार्ग,
नागपूर।
दिनांक : ३१ अगस्त, २०२१
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम।
आपकी तबीयत कैसी है पिताजी? मैं यहाँ सकुशल हूँ और उम्मीद करता हूँ कि आप भी स्वस्थ होंगे।
इस पत्र के द्वारा मैं आपको अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में बताना चाहता हूँ। पिताजी मेरा यह सपना है कि मैं आगे जाकर एक सफल डॉक्टर बनूँ।
डॉक्टर बनने के लिए मैं बहुत मेहनत करूँगा। दिन रात पढ़ाई करूँगा, जिससे मैं कठिन परीक्षाओं में अच्छे अंकों के साथ उत्तीण हो पाऊँगा।
मेरे डॉक्टर बनने के इस सपने को पूरा करने के लिए मैं आपका साथ चाहता हूँ। हमेशा मेरे साथ रहना जिससे मुझे प्रोत्साहन मिलता रहे।
आप और माताजी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। आपके पत्र का इंतजार रहेगा।
आपका आज्ञाकारी पुत्र,
विजय भालेराव।