अनार की तितली, पौधे के किस भाग पर अपने अंडे देती है?
Answers
Answer:
PSN keep niche Valle hisseper
अनार की तितली, पौधे के किस भाग पर अपने अंडे देती है?
तितली पौधे की पत्तियों पर अंडे देती है। तितली पौधे की पत्ती के निचले भाग पर अंडे देती है। तितली की कीट वर्ग का प्राणी है, जो अपने रंग बिरंगे पंखों के कारण बेहद आकर्षक दिखती है। तितली फूलों पर मंडराती रहती है और फूलों के रस का मधुपान करती है। तितली का शरीर तीन भागों में विभाजित होता है, सिर, वक्ष तथा पेट।
इसके शरीर पर 2 जोड़ी पंख तथा 3 जोड़ी संधि युक्त पैर भी होते हैं। इसके सिर पर एक जोड़ी संयुक्त आंख होती है तथा इसके सिर पर प्रोवेसिस नामक जीभ होती है। जिसके सहायता से यह फूलों का रस चुस्ती है। तितली एक लिंगी प्राणी है, इसमें नर और मादा अलग-अलग होते हैं। मादा तितली जब अंडे देती है तो वह किसी पौधे के पत्ते की निचली सतह पर अंडे देती है। इसके अंडे देने के कुछ दिनों बाद छोटा सा कीट निकलता है, जिसे लावा कहते हैं। यह लावा पौधों की पत्तियों को खाकर बड़ा होता है और प्यूपा बन जाता है उसके बाद उस प्यूपा से ही तितली बनती है।
#SPJ3
Learn more:
अंडप्रजक और जरायुज जन्तुओं के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए
https://brainly.in/question/34434277
अंडे देनेवाले जानवरों की क्या विशेषता होती है? a) उनके शरीर पर बाल होते हैं b) उनके कान बाहर से दिखाई देते हैं c) उनके कान बाहर से दिखाई नहीं देते और उनके शरीर पर बाल भी नहीं होते हैं d) उनके शरीर पर बालों एवं रंगो के कारण अलग - अलग प्रकार के डिजाइन या पैटर्न बने होते हैं
https://brainly.in/question/47347924