Hindi, asked by deepkaurjaiya, 4 days ago

अनुरूप का समास भेद बताइए​

Answers

Answered by abineshu05
0

Answer:

अव्ययीभाव समास – अनुरूप शब्द में अव्ययीभाव समास है।

Answered by nirajpal1423
1

Answer:

अव्ययीभाव समास के उदाहरण –

अव्ययीभाव समास के उदाहरण-प्रतिदिन-इसमें पूर्व पद “प्रति” अव्यय है। इसका विग्रह “ प्रत्येक दिन “ होगा। अव्ययीभाव समास के विग्रह के लिये सामासिक पद के अर्थ का प्रयोग करते है। अव्यवीभाव समास के अन्य उदाहरण नीचे दिये गए हैं:

समास (समस्त पद) – समास-विग्रह

प्रतिदिन – प्रत्येक दिन

आमरण – मृत्यु तक

प्रत्येक – एक-एक के प्रति

यथानियम – नियम के अनुसार

उपकूल – कूल के समीप

यथाविधि – विधि के अनुसार

सपत्नीक – पत्नी के साथ

धड़ाधड़ – धड़-धड़ की आवाज

निर्विकार – बिना विकार के

प्रतिपल – हर पल

समास की परिभाषा :

समास का तात्पर्य होता है-‘संक्षिप्तीकरण’ और इसका शाब्दिक अर्थ होता है छोटा रूप। अथार्त जब दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर जो नया और छोटा शब्द बनता है उस शब्द को समास (Samas) कहते हैं। समास रचना में दो पद होते हैं। प्रथम पद को ‘पूर्वपद ‘ कहा जाता है और द्वितीय पद को ‘उत्तरपद ‘ कहा जाता है। इन दोनों से जो नया शब्द बनता है वो”समस्त पद” या” सामासिक शब्द” कहलाता है।

समास-विग्रह क्या होता है?

जब समस्त पद के सभी पद अलग-अलग किये जाते हैं उसे समास-विग्रह (Samas Vigrah) कहते हैं। समास-विग्रह सामासिक पद के शब्दों के मध्य संबंध को स्पष्ट करने के लिए किया जाता है।

परीक्षा में अनुरूप समस्त पद को लेकर कई प्रकार से प्रश्न पूछा जा सकता है जैसे कि अनुरूप में कौन सा समास है? अनुरूप शब्द में कौन सा समास होगा? अनुरूप में कौन सा समास होता है? अनुरूप में कौन सा समास है बताइये अनुरूप का समास विग्रह बताइए अनुरूप का समास विग्रह क्या है? अनुरूप का समास विग्रह क्या होगा? आदि।

समास – परिभाषा, भेद, उदाहरण, समास-विग्रह

समास अभ्यास प्रश्न (Samas Worksheet)

प्रतिकूल में कौन सा समास है

यज्ञशाला में कौन सा समास है

अनुरूपम में कौन सा समास है

अनुरूप का समास विग्रह क्या होगा

करुणापूर्ण में कौन सा समास है

चक्रधर में कौन सा समास है?

अनुरूप समास विग्रह

महाराजा में कौन सा समास है

अनुरूप का समास विग्रह क्या होगा

अनुरूप’ शब्द का विग्रह

स्वर्ण कमल का समास विग्रह

नरसिंह का समास विग्रह

अनुरूप में कौन सा समास है

दिगम्बर का समास विग्रह

त्रिवेणी का समास विग्रह

अन्याय का समास विग्रह

Similar questions