अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति में अंतर
Answers
Answered by
5
- शिड्यूल्ड कास्ट में आने वाली जातियों को हमारे समाज में प्रायः अछूत या अस्पृश्य माना जाता था जबकि शिड्यूल्ड ट्राइब में आने वाली जातियां हमारे समाज से बाहर आदिवासी समाज से आते थे।
- अनुसूचित जाति के लोगों के रहन सहन, भाषा, संस्कृति समाज के मुख्य धारा के समान ही होती है किन्तु अनुसूचित जनजाति के लोगों की शुरू शुरू में भाषा, संस्कृति, रीति रिवाज सब एकदम अलग होते थे।
- शिड्यूल्ड कास्ट के लोगों से समाज में मलमूत्र सफाई, मरे हुए जानवर का चमड़ा निकलने का काम आदि कई निम्न और घृणित कार्य करवाए जाते थे वहीँ अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ ऐसी कोई बाध्यता नहीं थी।
- अनुसूचित जाति के लोगों को समाज में भेदभाव और अपमान की वजह से वे समाज से अलगाव था जबकि अनुसूचित जनजाति का अपना खुद का समाज था और वे बाहरी समाज से स्वभाववश दूर रहते थे।
- अनुसूचित जाति का सरकारी नौकरियों में आरक्षण 15% है जबकि अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 7.5% है।(आरक्षण कुछ राज्यों में जनसंख्या के अनुसार अलग हो सकता है)
आशा है इससे सहायता मिलेगी।
Similar questions