Sociology, asked by vkgautam1786, 11 months ago

अनुसंधान कर्ता के गुण क्या क्या होते है

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

व्यापक अर्थ में अनुसन्धान (Research) किसी भी क्षेत्र में 'ज्ञान की खोज करना' या 'विधिवत गवेषणा' करना होता है। वैज्ञानिक अनुसन्धान में वैज्ञानिक विधि का सहारा लेते हुए जिज्ञासा का समाधान करने की कोशिश की जाती है। नवीन वस्तुओं की खोज और पुराने वस्तुओं एवं सिद्धान्तों का पुनः परीक्षण करना, जिससे कि नए तथ्य प्राप्त हो सकें, उसे शोध कहते हैं।

शोध उस प्रक्रिया अथवा कार्य का नाम है जिसमें बोधपूर्वक प्रयत्न से तथ्यों का संकलन कर सूक्ष्मग्राही एवं विवेचक बुद्धि से उसका अवलोकन-विश्‌लेषण करके नए तथ्यों या सिद्धांतों का उद्‌घाटन किया जाता है।

Answered by Anonymous
0

\huge\bf{Answer:-}

एक शोधकर्ता के मूल गुण बुद्धि, ईमानदारी, जिज्ञासा और पहल, पर्याप्त ज्ञान, और मौखिक और लिखित संचार में अच्छे हैं। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि एक शोधकर्ता पर्याप्त बुद्धिमान होना चाहिए।

Similar questions