अनुस्वार के चिहन को किस रूप में लिखते हैं?तथा इसके चिहन का प्रयोग करते हुए पांच शब्दों को
लिखें?
Answers
Answered by
2
Explanation:
अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। हिंदी भाषा में बिंदु अनुस्वार (ं) का प्रयोग विभिन्न जगहों पर होता है। हम जानेंगे की कब और क्यों इनका प्रयोग किया जाता है।
पंचम वर्णों के स्थान पर
अनुस्वार (ं) का प्रयोग पंचम वर्ण ( ङ्, ञ़्, ण्, न्, म् - ये पंचमाक्षर कहलाते हैं) के स्थान पर किया जाता है। जैसे -
गड्.गा - गंगा
चञ़्चल - चंचल
झण्डा - झंडा
गन्दा - गंदा
कम्पन - कंपन
Answered by
1
Answer: अनुस्वार के चिह्न को (ंं) इस रूप में लिखा जाता है ।
1. अंतिम
2. संसार
3. संस्कृति
4. संसद
5. संस्कार
If this answer help you then mark me as brainliest and thank you
Similar questions