Hindi, asked by kumarprateek166, 8 months ago

अनुस्वार और अनुनासिक मैं क्या अंतर है, अध्ययन करें।​

Answers

Answered by sahanisaurav765
3

Explanation:

अनुस्वर में सिर्फ बिंदु लगता इस तरह‌‌ ं

अनुनासिक में चंद्र बिंदु लगती है इस तरह‌ ॅं

Answered by jayathakur3939
2

अनुस्वार और अनुनासिक मैं क्या अंतर है, अध्ययन करें।​

अनुस्वार की परिभाषा

अनुस्वार का शाब्दिक अर्थ है - अनु + स्वर अर्थात स्वर के बाद आने वाला।

दूसरे शब्दों में - अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यञ्जन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। हिंदी भाषा की लिपि में अनुस्वार का चिह्न बिंदु (.) के रूप में विभिन्न जगहों पर प्रयोग किया जाता है। जैसे :- गंगा , चंचल, डंडा,  गंदा, कंपन

अनुनासिक की परिभाषा

जिन स्वरों के उच्चारण में मुख के साथ-साथ नासिका की भी सहायता लेनी पड़ती है। अर्थात् जिन स्वरों का उच्चारण मुख और नासिका दोनों से किया जाता है वे अनुनासिक कहलाते हैं। इनका चिह्न चन्द्रबिन्दु (ँ) है।जैसे :- कुआँ, चाँद, अँधेरा आदि।

Similar questions