अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण और अनिश्चित परिणामवाचक में क्या अंतर है
Answers
Answer:
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण और अनिश्चित परिमाणवाचक में अंतर:
Explanation:
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण:
ऐसे विशेषण जो हमें किसी संज्ञा या सर्वनाम का निश्चित बोध नहीं करा पाते एवं उनमें अनिश्चितता बनी रहती है, ऐसे विशेषण शब्द अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं।
जैसे: कुछ, अनेक, बहुत, सारे, सब, कुछ, कई, थोडा, सैंकड़ों , अनेक, चंद, अनगिनत, हजारों आदि।
उदाहरण:
यहाँ तक आने में मुझे अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
जैसा कि आप ऊपर दिए गए उदाहरण में देख सकते हैं अनेक शब्द का पयोग किया गया है। इस शब्द से हमें पता चल रहा है कि राह में बहुत मुश्किलें आई।
लेकिन हमें यह नहीं पता चल पा रहा है कि असल में वो मुश्किलें थी कितनी। यह शब्द हमें निश्चित संख्या का बोध नहीं करा पा रहा है। अतः यह अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।
कुम्भ के मेले में असंख्य लोगों की भीड़ जमा होती है।
ऊपर दिए गए वाक्य में असंख्य शब्द का प्रयोग किया गया है। यह बताता है कि मेले में बहुत लीग आते हैं लेकिन हमें यह पता नहीं चल पाटा कि असल में लोग हैं कितने। यह शब्द हमें निश्चित संख्या नहीं बता पा रहा है। अतः यह शब्द अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के अंतर्गत आएगा।
अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के कुछ अन्य उदाहरण:
मुझे कुछ फल चाहिए।
रमेश ने मुझे थोड़ा सा खाना दिया था।
मैंने कई चीज़ें खरीदी।
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण:
वो विशेषण शब्द जो हमें किसी संज्ञा य सर्वनाम की अनिश्चित मात्रा या परिमाण का बोध कराते हैं, वे शब्द अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण कहलाते हैं। जैसे: थोड़ी जगह, बहुत पानी, कुछ फल, ज़रा सा रस आदि।
उदाहरण:
ज़िन्दगी में सफल होने के लिए तुम्हे बहुत परिश्रम करना पड़ेगा।
मुझे बैठने के लिए थोड़ी जगह चाहिए।
तुम्हे थोडा काम और करना पडेगा।
काम के साथ थोड़ा खाना खाते रहना।
कुम्भ के मेले में बहुत लोग आते हैं।
मुझे अपनी ज़िन्दगी में ढेर सारा पैसा कमाना है।
जैसा की आप ऊपर दिए गए उदाहरणों में देख सकते हैं बहुत, थोड़ी, ढेर सारा आदि शब्दों का प्रयोग किया गया है।
ये शब्द हमें सटीक मात्रा के बारे में नहीं बताते एवं ये हमें अनिश्चितता का बोध कराते हैं। अतः यह शब्द अनिश्चित परिमाणबोधक विशेषण के अंतर्गत आयेंगे।
निश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या निश्चित हो, जैसे तीन कलम , चार किताब। अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण: जहाँ संख्या अनिश्चित हो जैसे सैंकड़ों छात्र, अनेक बालक । ... परिमाणवाचक विशेषण (Parinam Vachak Visheshan): वह विशेषण जो अपने विशेष्यों की निश्चित या अनिश्चित मात्रा का बोध कराए, परिमाणवाचक विशेषण कहलाते हैं ।
Hope it helps you