Hindi, asked by lolamoses11, 9 months ago

अनुशासन का महत्व बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by deepasharma13
21

1318, न्यू शिमला,

शिमला 171002,

दिनांक 19 मार्च, 2019

प्रिय छोटे भाई रोहित ,

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। तुम अब घर से दूर छात्रावास में रहते हो| इसलिए बड़े भाई होने ले नाते मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से तुम्हें अनुशासन का महत्व बताना चाहता हूँ|

याद रखना जीवन में कुछ पाने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है | हर काम को समय पर करना और अनुशासन के साथ करना बहुत जरूरी है ,अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है | अपने अध्यापक की सारी बातों लो ध्यान से देना |

मुझे पूरा विश्वास है कि तुम मेरी बात पर गौर करोगे और अनुशासन का ध्यान रखोगे |

तुम्हारा बड़ा भाई

मोहित |

Similar questions
Math, 1 year ago