अनुशासन का महत्व बताते हुए छोटी बहन को पत्र लिखिए ।
Answers
प्रिय बहन
मैं यहाँ पर कुशल हूँ आशा करता हूँ कि तुम भी वहाँ कुशल होगी। आगे समाचार यह है कि हमारे जीवन में अनुशासन का कितना महत्व है। यह कल मैंने तब अनुभव किया जब मैं रेल की टिकट लेने के लिए लाइन में खड़ा था तब कुछ लोग सीधे बिना लाइन के टिकट लेने के लिए पहुँच रहे थे और टिकट देने वाले महोदय लाइन खड़े लोगों पर ध्यान ही नहीं दे रहे थे और हैरानी तब हुई जब व्यवस्था देखने वाले सुरक्षाकर्मी गायब थे ।
बहन, मुझे लगता है कि जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है। इसके लिए पहले स्वयं को ही अनुशासित करना होगा। अनुशासन के महत्व प्रकृति, पेड़-पौधों तथा पशु पक्षियों में - भी देखा जा सकता है। दिन और रात का क्रम लगातार चलता रहता है। समय पर ही ऋतुओं का परिवर्तन होता है। पेड़-पौधों में समयानुसार ही फल-फूल आते हैं। यदि प्रकृति नियम और अनुशासन न माने, तो भीषण प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं। अनुशासन न मानने वाला व्यक्ति समाज में कुछ नहीं कर सकता। तुम भी मेरी इस बात से सहमत होगी।
बाकी सब कुशल है। घर के सभी बड़ों को मेरा प्रणाम और छोटों को प्यार।
तुम्हारा भाई
Explanation:
प्रिय सानु,
बहुत प्यार!
आज हमारी कक्षा में अध्यापक महोदय ने अनुशासन पर बात की। मैंने स्वयं इस विषय पर पहले कभी गंभीरता से नहीं सोचा था। परन्तु आज अध्यापक महोदय ने मुझे इसे महत्व का ज्ञान कराया। उनसे पता चला कि हर व्यक्ति को अनुशाशीत होना चाहिए । अनुशासन मनुष्य के जीवन को सही दिशा निर्देश देता है। अनुशासन में रहने वाला व्यक्ति समय का सही सदुपयोग करता है। इस तरह से वह अपना कार्य समय पर करता है तथा अपने अन्य कार्यों के लिए समय निकाल पाता है। इस तरह वह समय के साथ चल पाता है और लक्ष्य तक शीघ्रता से पहुँच पाता है।
अनुशासन एक विद्यार्थी के लिए बहुत आवश्यक है। यदि विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कार्य करता है, तो वह निश्चित समय पर पढ़ाई कर पाता है। इसलिए हमें चाहिए कि अनुशासन में रहकर अपने कार्य करें।
तुम्हारा बहन