Hindi, asked by Moazzam4851, 1 year ago

अनुशासन का महत्व बताते हुए एक अनुशासित और एक गैर अनुसूचित विद्यार्थी का वार्तालाप लिखें

Answers

Answered by swechha1
7
✋✋



अनुशासन का महत्व हर जगह होता है हर समय होता है अनुशासन से पता चलता है कि बच्चे की परवरिश अच्छी हुई है या नहीं अनुशासन अपने आप में एक बहुत बड़ा चीज है अनुशासित बच्चे हमेशा अनुशासन में रहते हैं और गलत काम नहीं करते हैं उन्हें कुछ नहीं होता है क्योंकि वे अनुशासन में रहते हैं कभी डांट नहीं पड़ती है और जो बच्चा अनुशासनहीन होता हैउसे डांट पड़ती है हमेशा अनुशासनहीन में रहता है उसे कोई लोग नहीं प्यार करते हैं इसीलिए अनुशासित रहना जरूरी है



✋✋✋






धन्यवाद










आशा है यह, उत्तर आपकी मदद करेगा
Answered by Priatouri
7

अनुशासन का महत्व बताते हुए एक अनुशासित और एक गैर अनुशासित विद्यार्थी के बीच संवाद।

Explanation:

अनुशासित विद्यार्थी: राम तुम यह क्या कर रहे हो?

गैर अनुशासित विद्यार्थी: मैं यह बिजली का बोर्ड खोल रहा हूं।

अनुशासित विद्यार्थी: क्या तुम्हें पता है इससे हम सभी की जान पर खतरा बन सकता है?

गैर अनुशासित विद्यार्थी: हाँ तो उससे मुझे क्या?

अनुशासित विद्यार्थी: तुम इतने गैर जिम्मेदार कैसे हो सकते हो?

गैर अनुशासित विद्यार्थी: मैं इस बारे में तुमसे कोई बात नहीं करना चाहता और तुम्हें मुझसे बात करने की कोई जरूरत नहीं है ।

अनुशासित विद्यार्थी: तुम्हें कक्षा में रहने का अनुशासन नहीं है ।

हां नहीं है तुमने अनुशासन में रहकर ऐसा क्या कर लिया जो तुम मुझे सीख देने आए हो।

अनुशासित विद्यार्थी: तुमसे बात करना तो भैंस के आगे बीन बजाना है।

गैर अनुशासित विद्यार्थी: हाँ तो जाओ यहां से।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Similar questions