Hindi, asked by payalbartwal664, 2 months ago

अनुशासन का महत्व बताते हुए मित्र को पत्र लिखें व याद करें |​

Answers

Answered by SrishtiDeswal
25

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली,

दिनांक - 11-06-21

प्रिय मित्र,

मुझे कल ही तुम्हारे बड़े भाई का पत्र मिला,तो यह जान कर बहुत दुख हुआ कि तुम आजकल अनुष्ठान के प्रति बहुत लापरवाही कर रहे हो।

मित्र अनुशासन का जीवन में होना अतिआवश्यक है।

अनुशासन के बिना कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकता। अनुशासित व्यक्ति आज्ञाकारी होता है, और उसके पास उचित स्त्ता के आज्ञा पालन के लिए स्व- शासित व्यवहार होता है।

मित्र मुझे आशा है कि तुम मेरी बात को समझोगे और अनुशासन के प्रति अपने आप को ढालोगे।

अपने मम्मी पापा को मेरा प्रणाम कहना और बड़े भाई को मेरा प्यार।

सधन्यवाद,

तुम्हारा मित्र

क०ख०ग०

Similar questions