Hindi, asked by pawankumar05041982, 5 months ago

अनुशासन का संकुचित अर्थ है *​

Answers

Answered by bhatiamona
1

अनुशासन का संकुचित अर्थ है:

अनुशासन का संकुचित अर्थ होता है, शासन का अनुगमन करना।

जब विद्वान लोग अनुशासन के अलग-अलग अर्थों की व्याख्या करने बैठते हैं, तो वे वह अनुशासन का अर्थ ‘शासन का अनुगमन करना’ करने के अर्थ में करते हैं। लेकिन शासन का अनुगमन करना अनुशासन का एक सकुंचित अर्थ है।

अनुशासन का अर्थ वास्तविक अर्थ बेहद व्यापक है और अनुशासन का वास्तविक अर्थ है कुछ निश्चित एवं निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य करना। जब कोई मनुष्य पहले से निश्चित एवं निर्धारित आधारभूत नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन शैली को सुव्यवस्थित ढंग से व्यवस्थित करेंस तो वह अनुशासन कहलाता है। समय का पालन करना तथा समय का मूल्य समझकर हर कार्य समय पर करना भी अनुशासन का ही एक रूप है। एक अनुशासित व्यक्ति का जीवन एक अनुशासन हीन व्यक्ति के जीवन की तुलना में अधिक श्रेष्ठ और उत्तम होता है। क्योंकि अनुशासन पूर्वक किया गया कोई भी कार्य सफल होने के अधिक निकट होता है।

Answered by sahidulislam8276
1

Answer:शासन का अनुगन करना होता है

mark me as brainlist

Similar questions