अनुशासन का संकुचित अर्थ है *
शासन का तिरस्कार करना
शासन का अनुगमन करना
अनुशासन का पालन करना
प्रशासन का अनुगमन करना
Answers
सही जवाब है...
► शासन का अनुगमन करना
♦ अनुशासन का सकुंचित अर्थ होता है, शासन का अनुगमन करना। ♦
स्पष्टीकरण:
अनुशासन की व्याख्या करते समय विद्वान लोग ‘शासन का अनुगमन’ को अनुशासन का सकुंचित अर्थ प्रकट करते हैं।
यूँ तो अनुशासन का वास्तविक अर्थ है, अपने को कुछ नियमों से बाँध लेना और उन्हीं के अनुसार कार्य करना अर्थात सुव्यवस्थित ढंग से निर्धारित किए गए नियमों का पालन करना और ऐसे कार्य करना जिससे अन्य किसी को असुविधा ना हो, वही अनुशासन कहलाता है।
समय का पालन करना और हर कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर करना भी अनुशासन के अन्तर्गत आता है। अनुशासन से बंधा मनुष्य तीव्र गति से विकास करता है और उस की जीवन शैली अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक सुव्यवस्थित और सरल होती है, क्योंकि अनुशासन में रहकर करने वाले कार्य तेज गति से संपन्न होते हैं और ऐसे कार्यों में किसी गलती या असफलता की गुंजाइश कम होती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼