Hindi, asked by triptigupta5516, 6 months ago

अनुशासन राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार है। अनुशासन के अभाव में कोई भी देश पतन के गर्त में गिर जाता है। अनुशासन का अर्थ, महत्व एवं अनुशासनहीनता के कारणों एवं दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए प्रस्ताव लिखिए। ​

Answers

Answered by rajwaneyavishal
0

.......... .. ...............

.......... .. ............... ............ ya nahi aata .......... . .. .. . ......... ...... .

Answered by bhatiamona
2

अनुशासन राष्ट्र की उन्नति का मूल आधार है। अनुशासन के अभाव में कोई भी देश पतन के गर्त में गिर जाता है। अनुशासन का अर्थ, महत्व एवं अनुशासनहीनता के कारणों एवं दुष्परिणामों की चर्चा करते हुए प्रस्ताव लिखिए। ​

अनुशासन का अर्थ: अनुशासन एक ऐसा गुण है जिसकी मनुष्य को जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पडती है घर-परिवार में अनुशासन का विशेष महत्व है बड़ों का आदर करना छोटों से प्यार करना परिवार के अनुशासन के अभिन्न अंग हैं।  

एक छात्र के जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है|  इसी प्रकार खेल के मैदान में भी अनुशासन का विशेष महत्व है खिलाडियों का प्रथम कर्तव्य है के वो अनुशासित होकर खेल खेलें। खिलाड़ी  भी अपने जीवन में अनुशासन के नियमों के अनुसार कार्य करता ताकी वो अपने गेम ध्यान दे सके।

अनुशासन का खेल और खेलों में महत्व है और एक टीम की जीत या हार इस बात पर निर्भर करती है कि खिलाड़ियों को कैसे प्रशिक्षित किया जाता है। कप्तान के आदेश का पालन करना चाहिए। यही सच्ची खेल-कूद का सबक है। छात्र की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है।  

अनुशासनहीनता के कारणों एवं दुष्परिणाम:

अनुशासनहीनता के कारण मनुष्य जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाता है|

मनुष्य जीवन में कोई भी काम समय में खत्म नहीं कर पाता है|

मनुष्य जीवन में कभी भी समाज में अपनी जगह नहीं बना पाता है|

अनुशासनहीनता के कारण मनुष्य सभी कार्यों को कल के लिए छोड़ देता है और कभी भी उस कार्य को समय में पूरा नहीं कर पाता है|

अनुशासनहीनता के कारण जीवन में हमेशा असफलता पाता है|

अनुशासनहीनता के कारण जीवन जीना बहुत मुश्किल है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3822805

खिलाड़ी के जीवन में अनुशासन का महत्व क्या हैं ?

Similar questions